बाड़मेर. रेलवे की ओर से राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा एवं यात्री यातायात को देखते हुए 26 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल की दोनों गाडि़यों में जोधपुर से 2७ सितम्बर को एवं इंदौर से २८ सितम्बर को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढृोतरी की जा रही है।
बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर में 24 से 27 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों, बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर स्पेशल में24 से 27 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर से 24 व 25 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 26 व 27 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय में उदयपुर सिटी से 26. को 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की है।
बीकानेर-दादर-बीकानेर में बीकानेर से 26 को व दादर से 27 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे व दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेशल रेल सेवा में दिल्ली सराय से 27 सितम्बर को एवं जोधपुर से 28 सितम्बर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जा रही है।
इनके अलावा अन्य रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
Source: Barmer News