मंदिर से दिनदहाड़े दान पात्र से रुपए चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
मण्डोर थाना पुलिस ने माता का थान में अस्सी फुट रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से दिनदहाड़े दान पात्र तोड़कर रुपए व चेक बुक चोरी करने के मामले में बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार माता का थान में 80 फुट रोड पर बाबा रामदेव मंदिर है, जहां मंगलवार दोपहर एक युवक घुसा और दान पात्र तोड़कर उसमें से हजारों रुपए व चेक बुक चुरा ले गया। महामंदिर में राजीव नगर सेक्टर सी निवासी अशोक कुमार पुत्र परसाराम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर संदिग्धों से पड़ताल के बाद एएसआइ ओमप्रकाश, कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, मनीष कुमार व विनोद कुमार ने मूलत: पीपाड़ शहर थानान्तर्गत खोखरिया हाल माता का थान में नारायण विहार कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र बाबूलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। उससे चोरी के रुपए व चेक बुक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur