जोधपुर. रीट की परीक्षा देने के लिए बाहर से जोधपुर आने वाले विभिन्न समाज के परीक्षार्थियों के लिए अलग अलग समाज के लोगों ने अपने स्तर पर ठहरने व भोजन की व्यवस्था की है।
माहेश्वरी समाज -नंदकिशोर शाह- माहेश्वरी जन उपयोगी भवन रातानाडा-मोबाइल-941430130
सारस्वत समाज -आरके ओझा-सारस्वत समाज भवन सेक्टर 17 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड-मोबाइल-9829024940
गौतम सभा-माधोप्रकाश जाजड़ा -जूनाखेड़ापति बालाजी मंदिर के पीछे गौतम सभा भवन-मोबाइल-9414411320
प्रजापति समाज – दशरथ प्रजापत -श्रीयादे माता मंदिर, हनुमान भाकरी, नई सड़क-मोबाइल-9414129410
गुर्जर समाज -महेश घाभाई पाल रोड़ क्षेत्र -मोबाइल- 9414418182
अग्रसेन संस्थान- उमेश लीला-अग्रसेन संस्थान भवन प्रथम पुलिया-मोबाइल-9414136755
जीनगर समाज -अशोककुमार सोनगरा -छात्रावास भवन सोलह सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड-मोबाइल-9414720991
पालीवाल समाज-नथमल पालीवाल- छात्रावास कमला नेहरू नगर -मोबाइल-9414129410
दाधीच समाज -पवन आसोपा- माता का थान महर्षि दधीचि आश्रम-9828288882
राजपूत समाज- हनुमानसिंह खांगटा-मारवाड़ राजपूत सभा भवन पावटा बी रोड-9414133929
सैन समाज-रघुवीरसिंह भदावत-युगलजोड़ी बाबा रामदेव मंदिर के पास राईका बाग-9414477387
माली समाज -रणछोड़ माली-महात्मा ज्योति बा फुले भवन महामंदिर-9983340547
कायस्थ समाज-अनिल माथुर-चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 ई सेक्टर सामुदायिक भवन-9414126376
सिंधी समाज- कैलाश थावानी-सिंधी हिन्दू पंचायत भवन, सुभाष चौक रातानाडा-9829126589
मेघवाल समाज- हीरालाल मेघवाल -मसूरिया स्थित मेघवाल छात्रावास -मोबाइल-9653800710
घांची समाज-अशोक भाटी-पांचवी रोड समाज की बगेची-मोबाइल-9983320590
रीट परीक्षार्थियों के लिए भोजन-अल्पहार व्यवस्था
उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर की ओर से 26 सितंबर को रीट परीक्षा के करीब 60 हजार परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन पैकेट का वितरण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक व निदेशक निर्मल गहलोत ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पारी के बाद जोधपुर शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर नि:शुल्क भोजन के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। भोजन पैकेट में छह पुड़ी, दो सब्जी, मिठाई व पानी की बोतल मुहैया कराई जाएगी ताकि जिनकी द्वितीय पारी में भी परीक्षा है उनको भोजन के लिए बाहर जाकर समय व्यर्थ न गंवाना ना पड़े। सामाजिक समरसता मंच व सुदर्शन सेवा संस्थान की ओर से जोधपुर आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन व जसवंत सराय के सामने नि:शुल्क नाश्ता और चाय की व्यवस्था की जाएगी। समरसता मंच के संरक्षक नथमल पालीवाल ने बताया कि सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, महामंत्री कमलेश गहलोत व समरसता मंच के अध्यक्ष भगवान सिंह सुरपुरा के मार्गदर्शन में मंच के सदस्य सेवाएं देंगे।
भारत सेवा संस्थान
भारत सेवा संस्थान राजीव गांधी सेवा सदन की ओर से रीट परीक्षार्थियों के लंच के लिए 7 हजार लंच पैकेट्स की व्यवस्था की जाएगी। संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि संस्थान की विशेष टीम की ओर से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए लंच पैकेट शाला प्रधानाचार्य के निर्देशन में शाला कर्मचारियों की ओर से वितरित किए जाएंगे।
Source: Jodhpur