Posted on

जोधपुर. इंडिगो के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस कम्पनी के जोधपुर से हवाई सेवाएं शुरू करने की उम्मीद बंधी है। पिछले सप्ताह विस्तारा ने जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई सुविधाओं का जायजा लेने के साथ पैसेंजर ट्रेफिक के बारे में जानकारी हासिल की। विस्तारा जोधपुर से मुंबई और दिल्ली की उड़ान शुरू करने का मानस बना रही है। शीघ्र ही एयरलाइंस कम्पनी अपना शेड्यूल एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को सौंपेगी। एक सप्ताह पहले ही जोधपुर से इंडिगो ने दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की है। सात दिन बाद 16 सितम्बर को इंडिगो की जोधपुर-मुंबई फ्लाइट भी शुरू हो रही है। इसके अलावा एयरलाइन कम्पनी स्पाइस जेट अगले महीने से जोधपुर से अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है। वह शीघ्र अपना विंटर शेड्यूल एयरपोर्ट को देगी। पर्यटन सीजन को देखते हुए स्पाइस जेट का शेड्यूल अगले साल मार्च तक रहने की उम्मीद है।

नई एयरलाइंस ने दिखाई रुचि
पिछले करीब पांच महीनों से जोधपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स का जैसे सूखा था। एक सप्ताह पहले तक जोधपुर से केवल एयर इंडिया की मात्र दो उड़ानें मुंबई व दिल्ली के लिए संचालित हो रही थी। जेट एयरवेज के बंद हो जाने से जोधपुर हवाई सेवा को बड़ा धक्का लगा। अब फिर से जोधपुर हवाई मार्ग से बेहतर तरीके से कनेक्ट होने जा रहा है। इंडिगो ने पहली बार जोधपुर से हवाई सेवा शुरू की है और विस्तारा एयरलाइंस भी पहली बार जोधपुर आ रही है। दोनों विमान कम्पनियों के जोधपुर आने से दिल्ली और मुंबई का किराया वर्तमान में एयर इंडिया के किराए का पचास प्रतिशत होने की उम्मीद है। ऐसे यात्री भार भी बढ़ेगा।

स्पाइस जेट 27 अक्टूबर से
स्पाइस जेट की दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट 27 अक्टूबर से शुरू होगी। कम्पनी ने 28 मार्च 2020 तक के लिए यह शेड्यूल जारी किया है। फ्लाइट संख्या एसजी-2695 दोपहर 2.25 बजे दिल्ली से रवाना होकर अपराह्न 3.40 जोधपुर आएगी। यही फ्लाइट संख्या एसजी-2696 बनकर अपराह्न 4 बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा जो शाम 5.10 बजे दिल्ली पहुंचेगा। स्पाइस जेट ने कनेक्टिंग फ्लाइट्स का शेड्यूल भी दिया है यानी जोधपुर से बेंगलुरू, चैन्नई, देहरादून, हैदराबाद, कोलकाता, लेह, मुंबई और वाराणसी वाया दिल्ली होते हुए फ्लाइट चलेगी। जोधपुर से दिल्ली जाने के बाद वहां से फ्लाइट बदलनी होगी।

पार्किंग का 85 प्रतिशत काम पूरा
एयरपोर्ट पर प्लेन की पार्किंग यानी एप्रेन विस्तार का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में यहां केवल तीन प्लेन खड़े हो सकते हैं। नया एप्रेन शुरू होने से चार और प्लेन के पार्र्किंग की व्यवस्था हो जाएगी। कुल 7 प्लेन खड़े हो सकेंगे।

विस्तारा ने देखी व्यवस्थाएं
विस्तारा एयरलाइंस मुंबई और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करना चाहती है। कम्पनी के शेड्यूल का इंतजार है।

जीके खरे, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *