देसी पिस्तौल व खाली मैग्जीन जब्त, युवक गिरफ्तार
– आरोपी के भाई को भी पकड़ा
जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रथम पुलिया के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक से देसी पिस्तौल व खाली मैग्जीन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। साथ में मिले भाई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि प्रथम पुलिया से आगे बजरी की आखली के पास एक युवक के संदिग्ध हालात में घूमने व अवैध हथियार होने के बारे में शुक्रवार रात सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और हुलिए के आधार पर सूंथला निवासी नरेन्द्रसिंह पुत्र दीपसिंह चौहान को पकड़ लिया। साथ में भाई हरेन्द्रसिंह भी था। तलाशी लेने पर नरेन्द्रसिंह से एक देसी पिस्तौल व खाली मैग्जीन जब्त की गई। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, भाई हरेन्द्र को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरेन्द्रसिंह को शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। हथियार व मैग्जीन के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur