Posted on

जोधपुर। रेल मंत्री बनने के बाद अश्विनी वैष्णव पहली बार शनिवार को जोधपुर पहुंचे। यहां भाजपा पदाधिकारियों व रेलवे विभाग की ओर से उनका स्वागत किया गया। वैष्णव जोधपुर रेल मण्डल के राईकाबाग उपनगरीय रेलवे स्टेशन की नवीनीकृत बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज व दो लिफ्ट, प्लेटफ ॉर्म नम्बर 1 व 2 जनता को समर्पित करेंगे। समारोह के मुुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे, सम्मानीय अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होंगे।

फ्लाइट से आए रेलमंत्री
रेलमंत्री सुबह करीब सुबह करीब 10.55 फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वे दोपहर 1.45 बजे रातानाडा गणेश मंदिर दर्शन के बाद दोपहर करीब 2.10 बजे राईकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और लिफ्ट, फुटओवर ब्रिज, स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद डाक विभाग की ओर से रातानाड़ा माहेश्वरी भवन कार्यक्रम, मोटर मचेन्ट एसोसिएशन सभागार में रक्तदान शिविर कार्यक्रम, मेडिकल कॉलेज चौराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्र्यापण, शास्त्री सर्किल पर लालबहादुर शास्त्री प्रतिमा को माल्यार्पण, जेआईए सभागार में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाद लघु उद्योग भारती सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम रेलवे गेस्ट हाउस में करेंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *