बायतु. (बाड़मेर)। Suicide in Barmer: पारिवारिक कलह के चलते शनिवार को बायतु भोपजी ग्राम पंचायत के रामसरिया निवासी एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ जोगासर ग्राम पंचायत की सरहद में पानी से भरे एक टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बायतु वृत्ताधिकारी जगुराम पुनिया ने बताया कि हवी देवी (23) पत्नी मिश्राराम मेघवाल निवासी रामसरिया बायतु भोपजी ने शनिवार दोपहर को अपने बेटे दक्षित (3) व बेटी कल्पना (1) के साथ घर से आधा किमी दूर जोगासर ग्राम पंचायत की सरहद में खेत में बने एक टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतका की चार साल पहले मिश्राराम पुत्र भंवराराम के साथ शादी हुई थी। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य ढाणी से तीन किमी दूर भोजासर गांव की सरहद में स्थित खेत में गए हुए थे, वहीं उसका पति गुजरात में मजदूरी पर ट्रक चलाने गया हुआ था।
मोबाइल नहीं उठाया तो किया मैसेज
मरने से पहले दोपहर करीब एक बजे मृतका हवी देवी ने अपने पति को फोन कॉल्स किया, मगर उस वक्त पति उसका फोन अटेंड नही कर पाया। पति द्वारा फोन नहीं उठाने पर मृतका हवी देवी ने टेक्स्ट मैसेज किया कि तेरा मेरा आज दिन तक का साथ था, मैं आत्महत्या कर रही हूं। बेटा-बेटी मेरे साथ है। पत्नी का यह मैसेज पति ने करीब साढ़े चार बजे देखा तो उसने तत्काल ही उसको फोन लगाया मगर उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर उसने अपने भाई रमेश कुमार को मामले की जानकारी दी। मिश्राराम के भाई रमेश कुमार ने विवाहिता के पद चिह्नों के आधार पर खोजबीन की तो सीधे उस टांके पर गए हुए थे।
Source: Barmer News