Posted on

बाड़मेर. सीमावर्ती नवापुरा बाखासर क्षेत्र के कांधी हनुमान मंदिर, रबारियों की ढाणी बावरवाला में पिछले एक सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ है।

यहां डिस्कॉम की डीपी सप्ताह पहले खराब हो गई जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। ग्रामीण मल्लाराम ने बताया कि डीपी खराब होने की जानकारी वे डिस्कॉम के लाइनमैन सहित अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पर करीब तीस ढाणियों में लम्बे समय से अंधेरा पसरा हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी खरीफ की बुवाई हो रखी है, एेसे में खेतों की रखवाली में किसान रात भर जाग रहे हैं। इस दौरान बिजली नहीं होने से सांप, बिच्छू सहित विषैले जीवों का खतरा भी बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि लम्बे समय से स्थिति नहीं सुधरने पर आमजन में रोष व्याप्त है जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय के आगे धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *