Posted on

जोधपुर. जोधपुर वायसुेना स्टेशन पर तैनात लड़ाकू हेलीकॉप्टर एलएलएच-रुद्र सहित देश की तीन स्क्वाडर्न को शुक्रवार को वायुसेना दिवस पर चीफ ऑफ एयर स्टाफ यूनिट साइटेशन देने की घोषणा की गई। तीनों ही यूनिट ने फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक और पिछले साल चीन के साथ उत्तरी-पूर्वी मोर्चे पर तनातनी में साहसपूर्ण सेवाएं दी।
जोधपुर में तैनात रुद्र हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन संख्या-116 के लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स ने 26 फरवरी 2019 के दौरान पश्चिमी सीमा पर मोर्चा संभाला था। इन हेलीकॉप्टर्स ने पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई का जवाब देने के लिए सीमा पर बेहतरीन गश्त की। इसके अलावा चीन के साथ गलवान घाटी संघर्ष के बाद उत्तरी सीमाओं के साथ आगे के एयरबेस पर तैनाती के लिए भी सम्मानित किया गया है।

पंजाब के जालंधर में आदमपुर वायु सेना स्टेशन पर तैनात मिग-29 लडाकू विमानों की स्क्वाडर्न संख्या-47 को भी साइटेशन दिया जाएगा। बालाकोट स्ट्राइक के समय मिग-29 स्क्वाडर्न को डिफेंस की भूमिका में बॉर्डर पर तैनात किया गया था जो मिराज-2000 विमानों पर हमले की स्थिति में सुरक्षा दे सके। स्क्वााडर्न ने बड़े पैमाने पर उड़ानें भरी और पाकिस्तानी वायुसेना को घुसपैठ का कोई मौका नहीं दिया। मई 2020 में चीन के साथ तनाव में भी हाई एल्टीट्यूड में सराहनीय भूमिका रही। इसके अलावा श्रीनगर स्थित स्क्वाडर्न को गलवान में हुई घटना के बाद लद्दाख में वायु रक्षा सक्रियण के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह स्क्वाडर्न सतह से हवा में मार करने वाली ओएसए-एके-एम मिसाइल प्रणाली से लैस है जो कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में वायु क्षेत्र की सुरक्षा करती है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *