पचपदरा ञ्च पत्रिका . रिफाइनरी के पास सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने रोजगार में प्राथमिकता देने समेत कई मांगों को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। रातभर धरनास्थल पर सैकड़ों लोग डटे रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार लोगों से समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी।
पचपदरा के निकट सांभरा गांव में निर्माणाधीन रिफाइनरी में सोमवार शाम को स्थानीय लोगों ने विभिन्न कंपनियों का काम बंद करवा दिया। काम बंद करवाने के बाद लोगों रिफाइनरी पुलिस चौकी के पास विभिन्न को लेकर धरना दे दिया। धरने पर सोमवार
रात को सैकड़ों लोग जमा रहे। रिफाइनरी में काम करवाने की सूचना पर पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, तब स्थानीय लोग रिफाइनरी से बाहर आ गए व धरना दे दिया। जानकारी पर बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार प्रवीण रतनू भी स्थानीय लोगों के धरने में पहुंचे, इन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी मांगों को लेकर जानकारी ली तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोगों ने धरना उठाने से इंकार कर दिया।
Source: Barmer News