Posted on

जोधपुर. कोविड गाइडलाइन में आंशिक छूट के बाद शारदीय नवरात्र की महानवमी गुरुवार को जोधपुर सहित उपनगरीय क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में आयोजित गरबा महोत्सव स्थलों पर देर शाम तक डांडियों की टंकार खनकती रही। महानवमी को शाम ढलते ही मां जगदम्बा की आरती के बाद परंपरागत गरबा डांडिया आयोजन में बच्चों व युवक-युवतियों व महिलाओं ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ भागीदारी निभाई। पारम्परिक गुजराती भक्ति गीतों की धुनों पर डांडिया खनकाते युवाओं में उत्साह नजर आया। विभिन्न कॉलोनियों मे आयोजित गरबा आयोजनों में बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट किडस डांसर और बेस्ट कपल डांसर सहित आकर्षक वेशभूषा के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कोविडकाल के कारण लंबे अर्से बाद गरबा आयोजनों में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और जुनून से डांडिया खेलने का आनन्द लिया। अयोध्यापुरम सोसाइटी में डांडिया की धूम

शहर के उपनगरीय इलाके पाल संगरिया बायपास रोड स्थित अयोध्या पुरम सोसाइटी में नवरात्र में महापूजन कर मां दुर्गा से देशवासियों की कोरोना महामारी से रक्षा करने के लिए प्रार्थना की। मनोहर व ममता चारण ने सोसायटी की कन्याओं की पूजन किया। विप्र फ ाउंडेशन सचिव अनीता दाधीच, डॉक्टर कैलाश एवं सीमा शर्मा, रीना, जतिंद्र कौर आदि सोसाइटी सदस्यों ने गरबा आयोजन में प्रस्तुति दी।

बंगाली समाज की ओर से कुमारी पूजा
जोधपुर बंगाली समाज की ओर से मनाए जा रहे पांच दिवसीय दुर्गा पूजा अनुष्ठान में गुरुवार को सुबह महानवमी को कुमारी पूजन किया गया । समाज के प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि सुबह हवन तथा संध्या आरती के बाद देर शाम दशमी पूजन किया गया। बंगाली समाज की ओर से कमला नेहरू नगर काली माता मंदिर के पास, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा अनुष्ठान में समाज के लोगों ने उत्साह से भागीदारी निभाई।

कन्या पूजन के बाद गरबा प्रस्तुति
मातृ शक्ति सेवा संस्थान, लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति व शिवम नाट्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दैवीय स्वरूप में कन्या पूजन के बाद गरबा आयोजन कर माता की आराधना की गई। अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु मंजूषा सक्सेना, हरदीप सिंह सलूजा, राजेश्वरी गहलोत ने किया। बालिकाओं की ओर से भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति कर गणपति वंदना की गई।

नौ दिवसीय गरबा रास का समापन
गांछा समाज की ओर से घंटाघर स्थित पाल हाउस में आयोजित नौ दिवसीय गरबा रास समारोह का समापन गुरुवार को किया गया। आयोजन समिति के विजयसिंह परिहार व पदमसिंह परिहार ने बताया कि नवरात्र में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की बालिकाओं, महिलाओं व युवाओं ने गरबा नृत्य कर मां दुर्गा की आराधना की। गरबा रास में श्रेष्ठ नृत्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।शस्त्र पूजन

अम्बिका नारी शक्ति सेवा संस्थान की ओर से कालका देवी मंदिर मदेरणा कोलोनी में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंजु भाटी, आशा कंवर, डिंम्पल राठौड़, रश्मी शर्मा, विहिप के पंडित राजेश दवे आदि मौजूद रहे।

पाल रोड स्थित जैन एन्क्लेव सोसाइटी में नवरात्रि पर गरबा का आयोजन का समापन गुरुवार को मां देवी की आरती कर समापन किया गया। सोसाइटी के भंवर लाल बाहेती ने बताया कि गरबा आयोजन में बेस्ट कपल डांस, बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांडिया प्रतिभागियों का सम्मान किया गया । समापन समारोह में जयंतीलाल पारख, परम दयाल, मनीष जालानी, सुरेश रांका, बबलू भंडारी, हिम्मत बोहरा, राणमल बागरेचा, विनोद जैन आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *