Posted on

बालोतरा. औद्योगिक नगरी बालोतरा की शहरी सरकार चुनने को लेकर शनिवार को मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। सुबह सात बजते ही लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और वोट डाला। सुबह की गुलाबी सर्दी में मतदान को लेकर उत्साह जरूर था, लेकिन मतदाता कम थे। दस बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ी और शहर के पैंतालीस वार्डों में मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी। इस दौरान कहीं पुरुष तो कहीं महिला मतदाता अधिक नजर आए। तीन बजे तक कतारें कम हुई, जिसके बाद मतदान की रफ्तार धीमी रही। शाम को फिर मतदान ने गति पकड़ी। इस दौरान 55070 मतदाताओं में से 42341 ने अपने मत का प्रयोग किया। जहां पुरुष मतदाताओं की तादाद 22 हजार 236 रही तो 20 हजार 126 ने अपने मत का उपयोग किया। निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई केन्द्रों पर कतारें दिखी। वहीं पांच बजे के बाद मतदान दल ईवीएम लेकर केन्द्र पर पहुंचे और ईवीएम जमा करवाई। उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नगरपरिषद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अब 19 नवम्बर को मतगणना होगी।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *