बाड़मेर. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को लेकर खरीदने का मानस बना रहे हैं। बाजार में आ रहे ईवी के नए-नए मॉडल और कम खर्च में चलने के कारण इनकी तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है। खासकर पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण शहर में आवाजाही करने वाले लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, उनके लिए ईवी काफी अच्छा विकल्प बनता दिख रहा है। दिवाली पर ईवी के शो-रूम में खरीदारों की आवाजाही बढ़ी है, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं और ईवी के रूप में यह सबसे बेहतर विकल्प बाजार में मौजूद है।
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में केवल पेट्रोल का ही नहीं है, इसके साथ अन्य कई तरह के फायदे हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदा मेंटेनेंस का है। वाहन को बार-बार सर्विस और मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं ग्रीन मोबालिटी होने के कारण ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को काफी कम नुकसान पहुंचता है। इसलिए लोग पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण भी खरीदते हैं तो अन्य फायदे भी काफी होंगे।
जेब पर पडऩे वाला पेट्रोल का भार होगा कम
शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों से आवाजाही होती है। नौकरी पर जाना हो या अन्य कोई काम हो, दुपहिया वाहन हर घर की जरूरत है। लेकिन पेट्रोल के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि लोग वाहनों की शेयरिंग करने लगे हैं। एक ही नौकरी स्थल पर जाने वाले दो लोग अलग-अलग वाहन की बजाय एक ही ले जाते हैं। यह पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण हुआ है। लेकिन ईवी में यह समस्या हल हो जाएगी। इसमें खर्च भी काफी कम आता है और खुद का वाहन पास में होने पर दूसरे काम भी निपटाए जा सकते हैं।
करेगा अलर्ट, रास्ते में नहीं छोड़ेगा साथ
ईवी की बैटरी में लगे सिस्टम को मोबाइल से जोड़ दिया जाता है। इसके बाद बैटरी में कितना पावर बाकी है और यह आगे कितने किलोमीटर तक चल पाएगी इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाती है। इससे यह फायदा है कि रास्ते में कहीं बंद होने की आशंका से पहले ही अलर्ट हो जाते हैं और परेशानी से बचा जा सकता है।
धीरे-धीरे बढ़ रही है ईवी की ‘रफ्तारÓ
इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बाड़मेर में बढऩे लगी है। दुपहिया वाहनों के बाद ई-रिक्शा भी आए हैं। इनमें लोडिंग वाहन भी शामिल है। डीजल के बढ़ते दाम के कारण लोग ईवी खरीद रहे हैं। यह सिटी में माल ढोने के लिए बेहतर विकल्प है और इस तरफ लोग बढ़ रहे हैं।
चार्जिंग स्टेशन के लिए करना होगा इंतजार
ईवी के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इसके लिए चार्जिंग स्टेशन का अभी इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए घर से निकलने वक्त ही पहले इसे अच्छी तरह चार्ज करना होगा। वहीं रास्ते में जरूरत होने पर इसे कहीं पर भी प्लग-इन करके चार्ज किया जा सकता है। हालांकि चार्जिंग स्टेशन लगने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी। लेकिन इसके लिए इंतजार करना होगा। चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो जाए तो वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे
-रखरखाव का कोई खर्च नहीं
-जब जरूरत तब करें चार्ज
-महंगे फ्यूल से छुटकारा
-कम प्रदूषण फैलाता है
-ध्वनि प्रदूषण कम करता है
-वाहन में नहीं लगते झटके
-ईवी राइड ज्यादा स्मूथ
ईवी की तरफ बढ़ रहा आकर्षण
इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण ईवी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। दुपहिया के साथ कार भी बाजार में आ चुकी है। इसकी खासियत है कि यह वाहन आपको बीच रास्ते में धोखा नहीं देखा। इसकी बैटरी में लगा सिस्टम आपको अलर्ट करेगा कि यह वाहन कितनी दूरी तक चलेगा और बैटरी कितना प्रतिशत बची है, यह सिस्टम मोबाइल से कनेक्ट होता है।
-मनोज कुमार नवल, ईवी विक्रेता बाड़मेर
Source: Barmer News