बाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर-जोधपुर-जयपुर-दिल्ली को चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग को लेकर पक्ष-विपक्ष और हर वर्ग एक ही सुर में आवाज उठा रहा है। इस रेल को पुन: प्रारंभ करने को लेकर उठ रही आवाज इसे सुविधा, समयानुकूलता और भावना से जुड़ी रेल कह रही है।
राजस्थान पत्रिका ने मालाणी एक्सप्रेस का मुद्दा उठाकर आम जन की आवाज को मुखर किया है। यह रेल जैसलमेर से चल रही है तो बाड़मेर का हिस्सा क्यों रोका गया। रेलवे को इस बात को समझना होगा कि इस रेल का जुड़ाव इस क्षेत्र से है और अनुकूलता के लिए यह सबसे बेहतर है। रेल यात्रियों की भावना केा समझें और इसको पुन: प्रारंभ करें।- रघुवीरसिंह तामलौर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
बाड़मेर-जोधपुर-जयपुर जाने वाली इस रेल को कोरोनाकाल में बंद कर दिय गया लेकिन जब सारी रेल शुरू हो रही है तो मालाणी को बंद क्यों किया गया? मण्डोर दी जाए या दूसरी रेल वो तो बाड़मेर का अब हक है लेकिन मालाणी को बंद करना तो अब यहां के लोगों की भावनाओं को तोडऩा है। -गोपाल पारीक बालोतरा
मालाणी एक्सपे्रस शाम को रवाना होकर सुबह जयपुर पहुंचने का सबसे बेहतर साधन रही है। इस रेल को शुरू करने के लिए विद्यार्थी वर्ग की मांग भी बेहद है। बाड़मेर से जयपुर जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुतायत में है। सैनिक परिवारों के लिए भी इस रेल का विशेष महत्व है।- लक्ष्मण गोदारा, अध्यक्ष युवक कांग्रेस
मालाणी एक्सप्रेस करीब चौदह साल तक बाड़मेर से लगातार जुड़ी रही है। यह एकमात्र रेल है जिसका जुड़ाव इस इलाके से भी है। बाड़मेर में जब इसका नाम मालाणी दिया गया तो नि:संदेह लोगों को लगा कि पूरे भारत में एकमात्र रेल उनके क्षेत्र के नाम से है। इस रेल को दुबारा प्रारंभ किया जाना चाहिए।- एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत
जिले में रेल सुविधाओं का विस्तार उतना नहीं हुआ है जितना होना चाहिए, जब भी मांग उठती है तो लंबी दूरी की रेलों को लेकर। मालाणी एक्सप्रेस चौदह साल से यहां से संचालित हो रही थी। इस रेल को बंद कर देने से यहां सुविधा की कमी की गई है न कि इसको बढ़ाया गया है। इस रेल को पुन: प्रारंभ करने की दरकार है।- मूलसिंह राजपुरोहित, स्वदेशी जागरण मंच
कलक्टर ने भी डीआरएम से बात की
जिला कलक्टर लोकबंधु यादव ने रेलवे के जोधपुर डीआरएम से बात करके अनुशंषा की है कि बाड़मेर-जोधपुर-जयपुर- दिल्ली मालाणी एक्सपेस को बाड़मेर से पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए, यहां के लोगों के लिए यह रेल वास्तव में समयानुकुल एवं बेहतर है। जिला कलक्टर की मांग आम आदमी की आवाज को दर्शा रही है।
…..इधर सांसद एवं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से पत्रिका की सीधी बात-
पत्रिका- मालाणी एक्सप्रेस जिले के लिए कितनी जरूरी है?
कैलाश- बाड़मेर जिले के लिए यह रेल वास्तव में उपयोगी और बेहतर सुविधा रही है। कोरोनाकाल में इसको मजबूरी में बंद किया गया था।
पत्रिका- मालाणी एक्सप्रेस को शुरू करवाने को लेकर आपने क्या किया?
कैलाश- मैने इसको लेकर रेल मंत्री को व्यक्तिगत मुलाकात कर ज्ञापन दिया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि यह रेल प्रारंभ हो जाएगी। मैने मुम्बई और अन्य रेलों के लिए भी मंत्री से बात की है। मेरी प्राथमिकता में मालाणी एक्सप्रेस शुरू करवाना है।
पत्रिका- बायतु में रेल रोकने का आंदोलन किया था, अब आप क्या करेंगे?
कैलाश- मैने हमेशा जनता की आवाज के साथ खड़े रहने का कार्य किया है। अब भी मैं मंत्री से मिलकर बात कर आया हूं और मालाणी एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। यह तय बात है।
पत्रिका- कितने समय में यह रेल शुरू होने की आपको उम्मीद है?कैलाश- मैं तो चाहूंगा कि यह रेल जल्दी से जल्दी शुरू हों और इसके लिए मैं प्रयासरत हूं।
Source: Barmer News