Posted on

जोधपुर. जीवन में नवीनता और शांती-समृद्धि व आरोग्य के पंचपर्व का आगाज इस बार नवम्बर के प्रथम सप्ताह के दूसरे ही दिन धनतेरस होने से व्यापारियों को जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ में खुशियों के दीप जगमगाने और जमकर खरीद की उम्मीद है। मारवाड़ में परम्परागत खरीदारी करने का सबसे शुभ दिन और कोरोनाकाल में लंबे अर्से बाद बाजार में खरीदारी के शुभ ‘मंगल होने से खरीदार भी खासे उत्साहित है। खास तौर से नौकरी पेशा व सरकारी कर्मचारी वर्ग भी सपरिवार खरीदार के मूड में है। धनतेरस का त्योहार दीपावली की शुरूआत माना जाता है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी का पूजन किया जाता है। समूचे मारवाड़ में धनतेरस का दिन खरीदारी करने के लिए साल भर में सबसे शुभ दिन माना जाता है। धन त्रयोदशी के दिन से दीपावली के पांच दिन के प्रकाश उत्सव की शुरूआत मानी जाती है। इस साल धनतेरस का त्योहार मंगलवार 2 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सभी तरह की कीमती धातुएं सोना-चांदी आदि खरीदने का रिवाज है। नाम के अनुरूप धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।

पूजन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि इस साल त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर को सुबह 11.31 मिनट से शुरू होकर 3 नवंबर को सुबह 9.02 बजे तक रहेगी। इस साल धनतेरस का पूजन 2 नवंबर को ही किया जाएगा।

इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल शाम 5.35 से रात्रि 8.14 बजे तक तथा वृषभ काल शाम 6.08 से 8.14 तक रहेगा। धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त दीपक प्रदोष काल में जलाया जाना चाहिए।

धन तेरस को खरीदारी का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11.42 से 12.26 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 5.05 से 5.29 तक

प्रदोष काल- शाम 5.35 से रात्रि 8.14 तक

वृषभ काल शाम 6.18 से 8.14 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 11.16 से 12. 07 तक

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *