जोधपुर. वायुसेना संगिनी कल्याण संगठन कैलाना का वार्षिक समारोह का आयोजन शनिवार को अरविंदर कौर बैंस की अध्यक्षता में किया गया। वायु वीरों की संगिनियों के कल्याण के लिए गैर लाभकारी संगठन वायुसेना संगिनी कल्याण संगठन (अफवा) के वार्षिकोत्सव में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अरविंदर कौर बैंस ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। अफवा की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज करने के बाद पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट के शिष्य शशि कान्त कमल ने मोहनवीणा पर राग भोपाली में गायत्री मंत्र प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। इसी राग में बाजीराव मस्तानी फिल्म की आयत और चंद फिल्मी गीतों की धुनें प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीना, सुजाता, रिंकू गायत्री ने प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। सभी प्रतिभागियो को अफवा अध्यक्ष की ओर से पुरस्कृत किया गया। आइडल संगिनी प्रतियोगिता में सुजाता विजेता रही।अफव्वा अध्यक्षा महोदया ने संगीनियो को अफव्वा की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
Source: Jodhpur