जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद गुरुवार को जोधपुर में पेट्रोल 6.35 और डीजल 12.66 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। एक लीटर डीजल की कीमत 95.52 और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.87 रुपए पहुंच गई। प्रदेश में श्रीगंगानगर को छोडक़र सभी जिलों में डीजल 100 रुपए से नीचे आ गया है। श्री गंगानगर में डीजल 100.46 रुपए प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते तेल कंपनियां ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि कर रही थी। अक्टूबर महीने में ही 24 बार पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर दी गई। बुधवार तक शहर में पेट्रोल 117 रुपए से अधिक और डीजल 108 रूपए से अधिक महंगा मिल रहा था। ऑयल मार्केट के जानकारों ने इसके अनुसार पेट्रोल की कीमत डेढ़ सौ रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने की आशंका जताई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर आम जनता को एक्साइज ड्यूटी घटाकर राहत दी।
Source: Jodhpur