Posted on

बाड़मेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी, बाड़मेर एसपी व सीएमओ में तैनात आईएएस अमित ढाका के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखने की बात कही है।

सांसद ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व उन्हें पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी और जानबूझकर हमलावरों को मौका दिया।

हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह सोचा समझा षड्यंत्र था। दो सांसद एक साथ थे और यह पूर्व सूचना थी कि हमला हो सकता है तो पुलिस ने सुरक्षा क्यों नहीं दी? सांसद के विशेषाधिकार का हनन किया गया है।

इसके लिए मामला संसद की कमेटी के सामने रखा जाएगा,जिसकी जांच होगी। इसमें जयपुर से बाड़मेर तक जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

इधर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि बाड़मेर एसपी और मुख्यमंत्री की इस मामले में बात हुई है। एसपी ने इस पर किसी टिप्पणी से इनकार किया है।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *