जैसलमेर.़ जैसलमेर भ्रमण के लिए गुजरात से आ रहे सैलानियों की कार के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन जनों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
यह हादसा रात के समय सांगड़ पुलिस थाना क्षेत्र में जैसलमेर-बाड़मेर मार्ग पर हुआ है। जानकारी के अनुसार गुजरात के बडेदा शहर से जैसलमेर आ रहे सैलानियों की कार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। जिसमें एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसे में जयद्रथ, नितिन पुत्र जयद्रथ और सावित्री देवी पत्नी जयद्रथ की मौत हो गई। घायलों को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय लाया गया। जहां से दो घायलों सत्येंद्र और शिवम कुमारी गंभीर बताए जाते हैं।
हादसा सागाना गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी पर चिकित्सा टीम सक्रिय हुई और अस्पताल पहुंचते ही घायलों का इलाज शुरू किया।
Source: Barmer News