बाड़मेर. निकाय चुनाव में बाड़मेर में अब तक सभी 55 वार्ड के परिणाम आ चुके हैं। बाड़मेर में कांग्रेस बोर्ड बनना तय है। वहीं 5 जगह निर्दलीय ने बाजी मारी है।
बाड़मेर में कांग्रेस ने 32 , भाजपा ने 18 व निर्दलीय ने 5 जगह जीत दर्ज की है। बाड़मेर में कुल 55 वार्ड है।
बाड़मेर में कांग्रेस ने 32 वार्डों में कज्बा किया है।
भाजपा केवल 18 स्थानों पर ही जीत पाई है। निर्दलीय ने भी 5 जगह जीत दर्ज की है। अब कांग्रेस का बोर्ड बनने की स्थिति स्पष्ट हो गई है। लगातार कांग्रेस का फिर बाड़मेर में बोर्ड बनेगा।
जीत वाले मोहल्लों में बज रहे ढोल-नगाड़े
प्रत्याशियों की जीत पर गली-मोहल्लों में ढोल नगाड़े बजने लगे हैं। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत किया जा रहा है। यहां पर समर्थकों में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यहां पर समर्थकों में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News