सूने मकान से लाखों के जेवर व हजारों रुपए चोरी
– 25 हजार की एफडी भी चुरा ले गए चोर
जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल के बाहर गोरधन तालाब के पास स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण व चांदी के बर्तन और हजारों रुपए चुरा लिए। पुलिस ने शुक्रवार को मौका मुआयना कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार गोरधन तालाब के पास निवासी ओमप्रकाश (63) पुत्र सुखदेव सांखला गत 3 नवम्बर को परिवार सहित नागौरी बेरा स्थित दूसरे मकान गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। इस बीच, गुरुवार को भतीजा देवेश मकान की जांच करने गया तो ताले टूटे मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। तीनों कमरों में अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे, जहां से चोरों ने तीस हजार रुपए, सोने के लूंग, फीणी, सोने की अंगूठी, चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन-गिलास और 25 हजार रुपए की एफडीआर चुरा ली। पुलिस ने शुक्रवार को मौका मुआयना कर जांच शुरू की।
Source: Jodhpur