बाड़मेर. स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। यहां नगर परिषद क्षेत्र के 54 की मतगणना होगी। कानून-व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
मतगणना के दौरान कॉलेज रोड पर यातायात डायवर्ट किया गया है।
इसके लिए सोमवार रात बेरिकेड्स लगा दिए थे । पीजी कॉलेज में 10 टेबल पर 6 राउंड में 54 वार्ड की मतगणना होगी। इसके अलाव 1 टेबल आरओ के लिए लगी जहां मतगणना की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग हो रही है । मतगणना शुरू होने के करीब 2 घंटों में परिणाम आ जाएंगे। वहीं इससे पहले पोस्टल बैलेट गिनें जा रहे है।
बेसब्री से इंतजार परिणाम का प्रत्याशियों व समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। उनके चेहरे व हाव-भाव बदले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं समर्थक मतदान के आंकड़े से अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं।
अधिकृत पास पर ही प्रवेशमतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान सामग्री ले जाने पर मनाही है । किसी भी व्यक्ति को अधिकृत पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं मोबाइल पर प्रतिबंधित है।
पुलिस की निगरानी- 5 मोबाइल पार्टी रखेगी निगरानी-
मतगणना स्थल पर वायरलैस सेट- मतगणना स्थल पर एंटी सबोटाज जांच- यातायात पर रहेगी निगरानी- मतगणना के समय अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- 2 क्यूआरटी टीम तैनात- 250 पुलिसकर्मी तैनात- सीसीटीवी कैमरों से नजर
तीन जगह बेरिकेड्स लगाए मतगणना को लेकर शहर के कॉलेज रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड, रामूबाई स्कूल के सामने व गे्रफ के पास बेरिकेड्स लगाए हैं। यहां पुलिस व आरएसी के जवान तैनात। विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मी भी तैनात।
फैक्ट फाइलकुल
वार्ड, जहां मतदान हुआ- 54कुल प्रत्याशी – 149कुल मतदाता – 65,454कुल मत पड़े – 50,772मतदान प्रतिशत – 77.56
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News