Posted on

बाड़मेर. भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर की ओर से आयोजित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें 50 महिलाओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मिनिस्ट्री से आए अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों की असेसमेंट प्रक्रिया पूर्ण की। ,

एसबीआइ, आरसेटी निदेशक ब्रजेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग सम्बंधित जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयकगौतम दास पन्नू ने ऋण आवेदन के बारे में जानकारी देकर आवेदन पत्र प्राप्त किए।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने अनुभव साझा किए। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। ईडीएस असेसर जे.पी सिंघल, अंजू, नरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, अनीता गोयल, हेमराज,भास्कर सोनी, प्रमोद कुमार उपस्थित थे।

यह समाचार भी पढ़ें.़.़.़.़पशुधन प्रशिक्षण शिविरों का होगा आयोजन
बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में पशुधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र दांता बाड़मेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने बताया कि पशुपालको के लिए भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय से 3 दिवसीय विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आवंटित किए गए हैं।

केन्द्र के पशुपालन विशेषज्ञ बी.एल. डांगी ने बताया कि बाड़मेर में पशुओं की उत्पादकता में कमी का मुख्य कारण इनका सही प्रबंधन नहीं होना है इसको लेकर भारत सरकार की ओर से पशुपालकों की क्षमतावर्धन को लेकर डेयरी व्यवसाय को लाभ का सौदा बनाने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण युवाओं के लिए सही साबित होंगे जिन युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल पा रहा है वो ये प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण में 40 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *