Posted on

बाड़मेर. प्रवासी राजस्थानियों के संगठन राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दुबई के इंडिया कल्ब में आयोजित समारोह में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी को ‘द महाराणा अवार्डÓ से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे व राजस्थान के पारंपरिक फैशन को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और उद्योग के रूप में विकसित करने के रूप में उल्लेखनीय कार्य पर प्रदान किया गया। कार्यक्रमों की श्रंृखला के दौरान ‘वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लदंनÓ ने डॉ. रूमा को समाज में बेहतरीन योगदान व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।
राजस्थान की कला की मंच पर धाक
समारोह के दौरान इंडिया कल्ब मे फैशन शो का आयोजन किया गया। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की कला और संस्कृति की झलक देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा द्वारा तैयार स्पेशल कलेक्शन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों की बुनाई, एंब्रॉयडरी, एप्लिक वर्क, प्रिंट, गोटापत्ती, कांच-कशीदा वर्क से तैयार क्राफ्ट की विशेष झलक दिखी। ग्रामीण संस्कृति एवं परिधानों से आधुनिक पीढ़ी को परिचित कराने एवं विलुप्त हो रही क्राफ्ट को फिर से प्रस्तुति करने के उद्देश्य से आयोजित राजस्थानी हस्तशिल्प फैशन शो को खूब सराहा गया। कार्यक्रमों में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, फैडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोट्र्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा व अभिनेत्री कल्पना अय्यर सहित कई जानी-मानी प्रवासी हस्तियां मौजूद रहीं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *