बाड़मेर/जसोल। मेगा हाइवे के मूंगड़ा सर्किल पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति सहित मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाडी छोड़ भाग छूटा। पुलिस ने शवों को बालोतरा मोर्चरी में रखवाया।
पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वगताणीयों की ढाणी कालेवा निवासी सोहनलाल पुत्र शेरा राम (32) वर्ष बालोतरा में रहता है। शुक्रवार सुबह गांव खारापार में अपने एक सहयोगी की स्मृति में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर पत्नी गीता (24) वर्ष व पुत्र गर्वित (3) के साथ रवाना हुआ। सुबह करीब 8:30 बजे मूंगड़ा सर्किल पर चल रहे दो डंपरों में से एक के ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक को चपेट में ले लिया। इस टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं डंपर की चपेट में आकर कुचलने से दंपती सहित मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर कुछ ही समय में पचपदरा पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य मौके पर पहुंचे। एकत्रित भीड़ को हटाने के साथ शवों को अपने कब्जे में लिया। बालोतरा मोर्चरी में रखवाया, वहीं हादसे की वजह से हुए लम्बे जाम को खुलवाया। मृतक सोहनलाल राजकीय विद्यालय में सेकंड ग्रेड टीचर था। इस दर्दनाक हादसे के समाचार पर नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। हर एक ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया।
गांव में छाई शोक की लहर
घटना की जानकारी कुछ ही पल में हवा की तरह वायरल हो गई, खबर सूनकर हर कोई सन्न रह गया। एक साथ पूरा परिवार पति-पत्नी सहित मासूम की दर्दनाक मौत से हर तरफ शोक की लहर छा गई। घर में बुजुर्ग पिता और एक बड़े भाई रहते हैं। वहीं कुछ ही महीनों पूर्व घर में मां की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, होली के 15 दिन पहले ही मां की मौत से परिवार शोक में था। सोहनलाल एक माह पूर्व बालोतरा सरस दूध डेयरी के पीछे रहने लगा था, सोहनलाल पत्नी गीता व पुत्र गर्वित सहित घर से खरापार निकला, उसे नहीं पता था की आज वह वापस घर नहीं लौटेगा। बुजुर्ग मां का दो माह पहले कैंसर की बीमारी के चलते देहांत हो गया। अब बेटे-बहू और पोते की दर्दनाक मौत से सोहनलाल के बुजुर्ग पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर का माहौल मातम में बदल गया। इस दर्दनाक हादसे पर कालेवा गांव सहित खारापर में शोक की लहर छा गई।
Source: Barmer News