Posted on

Road accident – जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत झुड़ली फांटा के पास भीषण सड़क हादसे से दो भाइयों पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया। छह मृतकों में दोनों भाइयों की न सिर्फ चारों संतान बल्कि एक भाई की पत्नी भी शामिल हैं। जबकि दोनों भाई अस्पताल में भर्ती हैं।

भांजे विकास सिंह ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि मूलत: चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में ख्याली गांव हाल जयपुर निवासी बड़े मामा चैनसिंह राठौड़ बियरिंग की कम्पनी में कार्यरत हैं। छोटे मामा पवनसिंह राठौड़ सेना में चालक थे। जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे इएसआइ कम्पनी में कार्यरत हैं। छोटे मामा धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। जो समय-समय पर परिवार सहित कुलदेवी नागणेची माता मंदिर के दर्शन करने जाते रहे हैं।

हमेशा की तरफ से दोनों भाई अपने पूरे परिवार के साथ बोलेरो में सवार होकर कुलदेवी के धोक लगाने के लिए गुरुवार को जयपुर में घर से निकले थे। झुड़ली फांटा के पास ट्रेलर व बोलेरो में हादसा हो गया। जिसमें चैन सिंह के पुत्र उदयप्रतापसिंह व पुत्री मधु कंवर और पवनसिंह के पुत्र विजयसिंह व प्रवीणसिंह और पवनसिंह की पत्नी मंजू कंवर की मृत्यु हो गई। चैनसिंह की पत्नी संजू और दोनों भाई घायल हैं।

हादसे का पता लगते ही परिजन जोधपुर पहुंचे
परिजन का कहना है कि गुरुवार रात एक बजे हादसे का पता लगते ही घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिचित व रिश्तेदारों में शोक की लहर छा गई। रिश्तेदार बिलाड़ा और जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचे।

Road accident – सेना से सेवानिवृत्त हैं एक भाई, पत्नी की भी मौत- धार्मिक प्रवृत्ति के होने से परिवार सहित कुलदेवी के धोक लगाने निकले थे घर से।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *