बाड़मेर भक्तिकाल के संत एवं दर्जी समाज के आराध्य गुरु पीपाजी महाराज की 699वीं जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरदारपुरा स्थित पीपाजी मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। इसके बाद विभिन्न बोलियों का आयोजन हुआ। इस दौरान राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं विधायक कोष से इक्कीस लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली व भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए ऊंट एवं घुड़सवार चल रहे थे, जिसके बाद पीपाजी का रथ शामिल था। वहीं बड़ी संख्या में कलश लेकर बालिकाएं एवं महिलाएं चल रही थी।
झांकियों ने मन मोहा-
शोभायात्रा में आठ मनमोहक झांकियां सम्मिलित थी। झांकियों में कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धरा। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दर्जी समाज के पुश्तैनी कार्य सिलाई को लेकर झांकी रही। इस झांकी ने युवा वर्ग से तकनीक के साथ नवीन प्रयोग करने का संदेश दिया।
समदड़ी पत्रिका. पीपाजी जयंती पीपाजी महाराज मंदिर धाम समदड़ी स्टेशन पर धूमधाम के साथ मनाई गई ।इस मौके मंदिर परिसर की सजावट के साथ ही सुबह भगवान की पावन आरती की गई । पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई । ढोल ढमाकों, भजन कीर्तन व जयकारों के साथ विभिन्न देवताओं की झांकियां स्टेशन से रवाना होकर मुख्य सडक़ मार्ग से गांव पहुंचीं। मुख्य बाजार होते हुए बगीची से वापस मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का विसर्जन हुआ ।
जयंती महोत्सव में आसपास के गांवों सहित जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर व गुजरात से भी पीपा क्षत्रिय समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । मंदिर में पूजन दर्शन लाभ लिया । दोपहर बाद प्रसादी का आयोजन किया गया । वहीं मंदिर में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
Source: Barmer News