– राउमावि घाणामगरा का मामला
– आगामी परीक्षा में अभिभावकों को साथ में लाने पर ही मिलेगा प्रवेश
भावी (जोधपुर) . घाणामगरा के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की जीव विज्ञान के परीक्षा से पहले कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र लेकर पहुंचे वाहन का रास्ता रोकने का प्रयास किया। गांव में हुड़दंगी छात्रों ने तेज गति से मोटर साइकिल चलाकर ग्रामीणों को भी परेशान किया। बाद में प्रधानाचार्य ने पुलिस बुलाई। एकबारगी छात्रों से समझाइश कर परीक्षा दिलवाई। अब ऐसे हुड़दंगी छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
सुबह गांव में प्रश्न पत्र लेकर वाहन पहुंचा तो कुछ छात्रों ने उसके आगे मोटरसाइकिल घुमाकर रुकवा दिया। अधिकांश तिलवासनी के छात्र थे। शिक्षकों ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन उनसे अभद्रता की गई। बाद में प्रधानाचार्य कंचन चारण ने पुलिस थाना बिलाडा में सूचना दी। परीक्षा से पहले स्कूल परिसर में विद्यार्थियों की अनुशासन को लेकर क्लास लगाई गई।
प्रधानाचार्य चारण ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाणामगरा में शनिवार को कक्षा बारहवीं के कृषि जीव विज्ञान की परीक्षा थी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवासनी के छात्रों का यह परीक्षा केन्द्र है। करीब एक दर्जन छात्र मोटरसाइकिल पर आए और पूरे गांव में शोर-शराबा करते हुए स्कूल पहुंचे।
इसी तरह एक कार में प्रश्न पत्र आने की सूचना मिली तो अधिकांश कार के आगे मोटरसाइकिल लेकर पहुंच गए और उसे रुकवा दिया। पुलिस ने ऐसे सभी छात्रों के नाम लिखकर सूची तैयार की। विद्यार्थियों को अगली परीक्षा में अपने अभिभावक को साथ में लाने के लिए कहा गया। बाद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवासनी के प्रधानाचार्य को बुलाया तथा सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। छात्रों के माफी मांगने पर पुलिस व विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी।
इन्होंने कहा
परीक्षा केन्द्र पर छात्रों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगली परीक्षा मे अभिभावको की मौजूदगी मे ही छात्रों को परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश दिया जाएगा।
– कंचन चारण, प्रधानाचार्य राउमावि, घाणामगरा।
Source: Jodhpur