Crime News – जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत मोहनगढ़ के रामगढ़ गांव में दो बेटों व उनकी पत्नियों ने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर मां के कानों से सोने की टोटियां लूट ली। वारदात तीन दिन पुरानी बताई जाती है, लेकिन पिता ने रविवार को चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार मोहनगढ़ के रामगढ़ निवासी बगताराम (50) पुत्र मुकनाराम ने अपने पुत्र मुन्नाराम, व चन्द्राराम और पुत्रवधू सुमित्रा व प्रियंका के खिलाफ लाठी-सरियों व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने व पत्नी के कान काटकर सोने की टोटियां लूटने का मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है।
आरोप है कि गत 14 अप्रेल दोपहर 11 बजे बगताराम अपनी पत्नी ढलकीदेवी के साथ ढाणी में बैठा था। तभी दोनों पुत्र व पुत्रवधूएं लाठी-सरिए व कुल्हाड़ी लेकर वहां आए और जबरन ढाणी में घुसे। बेटों ने पिता पर हमला कर दिया। यह देख मां ने ढाणी में जाकर बचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने महिला पर भी हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ढलकीदेवी को पकड़ लिया और कान काटकर सोने की टोटियां लूट ली।
पीडि़त मां ने फोन कर अपने भाई को सूचना दी। भाई ने पुलिस को मौके पर भेजा। तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। हमले में दम्पती बेहोश हो गए। बाद में एम्बुलेंस की मदद से दोनों को शेरगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। इलाज से हालत में कुछ सुधार होने पर बगताराम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जमीन को लेकर माता-पिता का अपने पुत्रों से विवाद चल रहा है। पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है।
Source: Jodhpur