Posted on

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर संचालित जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज का बिजली बिल जमा नहीं होने पर विद्युत विभाग ने बुधवार को कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने की जानकारी पर कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। रात को कॉलेज परिसर में अंधेरा छाया गया।

वहीं कंप्यूटर व अन्य बिजली उपकरण ठप हो गए। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव के वक्त बिजली का उपयोग किया था, जिसका भुगतान बकाया है। कॉलेज की ओर से नियमित रूप से बिजली का बिल भर जाता है।

पीजी कॉलेज का करीब 2 लाख 50 हजार रुपए विद्युत बिल लंबे समय से बकाया चल रहा था। डिस्कॉम ने कई बार नोटिस जारी कर कॉलेज प्रशासन को कनेक्शन काटने की चेतावनी दी, इसके बावजूद कोई असर नजर नहीं आया। ऐसे में डिस्कॉम की टीम ने बुधवार को कनेक्शन काट दिया।

चुनाव के दौरान हुआ था बिजली का उपयोग

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन को अवगत करवाया था कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान बिजली का उपयोग किया गया था, इसका भुगतान किया जाए।

नियमानुसार 2 लाख 43 हजार बिल भरना था। जिला प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अब डिस्कॉम ने विद्युत कनेक्शन काट दिया।

3 हजार नियमित विद्यार्थी अध्यनरत

पीजी कॉलेज में करीब 3 हजार नियमित विद्यार्थी अध्यनरत है। यहां अब बिजली नहीं होने पर शिक्षण व प्रशासनिक कार्य बाधित होने की आशंका है। वहीं अब नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं सिर पर है।

– मुझे जानकारी नहीं है

कॉलेज की ओर से भेजे गए पत्र को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। पता करवाता हूं। क्या मामला है।

– राकेशकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर

– शिक्षण व्यवस्था होगी प्रभावित

कॉलेज का इस तरह कनेक्शन काटना नहीं चाहिए। इससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होगी।

– दीपेन्द्र जाखड़, छात्रसंघ अध्यक्ष

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *