Haj journey – वजारतुल हज सउदी अरब की ओर से भारत से प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों का कोटा आवन्टित कर दिया गया है। आवन्टित कोटे अनुसार राजस्थान से 1994 खुशनसीब हज यात्री हज कर सकेंगे। गत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण हज यात्री हज पर नहीं जा सके थे।
मारवाड हज वेलफेयर सोसायटी के सदर अल्हाज सलीम चौहान ने बताया कि वजारतुल हज सउदी अरब ने कोविड महमारी के कारण काफी बंदिशें लगाई है जिसके तहत हज यात्री के दोनो टीके लगे होने चाहिए। जिन्हें सउदी अरब ने मान्यता दी हो। हज यात्री के प्रस्थान से पूर्व पी सी आर टेस्ट जो निगेटिव हो 72 घंटे पूर्व कराना होगा। कोविड के कारण 65 वर्ष से अधिक आयु के आजमीने हज को हज की इजाजत नहीं दी गई है।
युवाओं ने किया रक्तदान
सैन रक्तदान समिति जोधपुर की ओर से रविवार को चौपासनी रोड जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में महिलाओं सहित 130 युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया । सैनाचार्य अचलानंद गिरि, सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत संत रामप्रसाद व शंकरलाल महाराज के सानिध्य में 11 वें विशाल रक्तदान शिविर में महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पँवार, उपमहापौर दक्षिण किशन लड्डा, समाजसेवी कमलेश पुरोहित, पार्षद धीरज चौहान आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया ।
वजारतुल हज सउदी अरब की ओर से भारत से प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों का कोटा आवन्टित कर दिया गया है । आवन्टित कोटे अनुसार राजस्थान से 1994 खुशनसीब हज यात्री हज कर सकेंगे । गत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण हज यात्री हज पर नहीं जा सके थे।
Source: Jodhpur