राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर कुशल वाटिका के ठीक आगे मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल पर दो जने करीब बीस फीट दूर जाकर गिरे। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई।
पुलिस ने बताया कि गौतमचंद (40) पुत्र धर्मचंद निवासी जाम्भेजी की गली बाड़मेर व महावीर पुत्र सम्पतराज निवासी बाड़मेर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाड़मेर शहर से कुशल वाटिका जा रहे थे। कुशल वाटिका के ठीक आगे गौतम ने मोटरसाइकिल को कुशल वाटिका के मुख्य द्वार की तरफ मोड़ा ही था कि कुर्जा फांटा की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार गौतम करीब बीस फीट दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महावीर भी काफी दूर जाकर गिरा, लेकिन उसकी जान बच गई। स्कार्पियो का एक्सल टूट गया, जिससे वह गलत साइड में जाकर अपने आप ही रूक गई। चालक मौके से भागकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि चालक धर्माराम पुत्र दीपाराम निवासी जाखड़ों का तला सनावड़ा को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया और स्कार्पियो जब्त की गई। इधर घायल महावीर को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में भर्ती कर उपचार शुरू करवाया गया। उसके दोनों पैर फे्रक्चर हो गए। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। दुर्घटना के बाद गौतम के परिवार व रिश्तेदार शोक में डूब गए।
एक माह में यहां पर तीन दुर्घटना
कुशल के आगे आमतौर पर हर पखवाड़े में एक दुर्घटना हो जाती है। बीते एक माह में यहां पर तीन एक्सीडेण्ट हो चुके हैं। धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन होता रहता है। मंगलवार को वर्षीतप होने के कारण कुशल वाटिका में पांच हजार लोगों का खाना था, जिसके चलते यहां आवागमन बहुतायत में था, लेकिन हाईवे पर न तो पुलिस की ओर से बेरिकेट्स लगे हुए थे, न ही यहां पर स्थायी बे्रकर बने हुए हैं। इसलिए वाहन तेज गति से दौड़ते हैं और कोई न कोई चपेट में आ जाता है।
Source: Barmer News