Jodhpur Curfew Internet LIVE Update – विकास चौधरी/जोधपुर। उपद्रव के बाद अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जोधपुर जिले में पिछले चार दिन से मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगी हुई है, लेकिन इस आदेश के बावजूद कई लोगों के मोबाइल में इंटरनेट चालू होने से सोशल मीडिया पर संदेशों का आदान-प्रदान बेरोकटोक जारी है। एक ऐप की मदद से मोबाइल में इंटरनेट सेवाएं ले रहे हैं।
गत सोमवार देर रात उपद्रव हो गया था। जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने रात एक बजे से अग्रिम आदेश तक मोबाइल इंटरनेट को अग्रिम आदेश तक निलम्बित कर दिया था। इसके बाद से मोबाइल इंटरनेट बंद हो गया था, लेकिन पिछले एक-दो दिन से मोबाइल इंटरनेट फिर से चालू हो गया है।
इसके पीछे एक ऐप को वजह माना जा रहा है। वाई-फाई से मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट करने के बाद यह ऐप डाउनलोड कर इंटरनेट की सुविधाएं ले रहे हैं।
प्रॉक्सी सर्वर या आइपी एड्रैस से मिल रही सुविधा
सूत्रों की मानें तो ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल के आइपी एड्रैस को दूसरे राज्य या विदेशी प्रोॅक्सी सर्वर या आइपी एड्रैस से कनेक्ट किया जाता है। जिससे मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा मिलने लग जाती है।
सोशल मीडिया में जारी है संदेशों का आदान-प्रदान
जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के मार्फत अफवाहों पर रोक लगाने के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद किया था, लेकिन इन पर रोक नहीं लग पा रही है। कुछ लोगों ने ब्ररॉड बैण्ड तो कई लोग ऐप की मदद से इंटरनेट का लाभ ले रहे हैं।
‘इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। मोबाइल में इंटरनेट चालू नहीं होना चाहिए। ऐप के बारे में पता लगाकर जांच करवाता हूं।’
भुवन भूषण यादव, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर।
Source: Jodhpur