Posted on

Jodhpur Violence LIVE Update – जालोरी गेट सर्किल पर उपद्रव के बाद अब हालात काफी सामान्य होने लगे हैं. कर्फ्यू के छठे दिन रविवार को आठ घंटे की छूट दी गई है। जिससे न सिर्फ बाजार में रौनक है बल्कि सड़कों पर भी चहल पहल नजर आई है।

गत सोमवार देर रात जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में बवाल हो गया था। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व खांडा फलसा और पुलिस स्टेशन प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

इनको मिली है राहत
स्थिति सामान्य होने के चलते रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक आठ घंटे की छूट दी गई। जिसके तहत डेयरी, फल-सब्जी, किराणा व चश्मे (ऑप्टिकल) की दुकानें खुलने की छूट दी गई है। साथ ही मैडिकल स्टोर्स तक दवाओं की आपूर्ति करने वालों को भी छूट दी गई है। दवा आपूर्ति वाले वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन के संचालन की अनुमति नहीं है।

बाजार में रौनक, सड़कों पर चहल पहल
कर्फ्यू में आठ घंटे की छूट मिलने पर सुबह नौ बजे से आवश्यक सेवा वाली दुकानें खुलनी शुरू हो गई। खरीदारी करने के लिए बेख़ौफ होकर लोग घरों से निकले. कई दुकान व ठेलों पर दोनों गुटों के लोगों ने एक साथ आपसी सौहार्द्र से खरीदारी की।

एेहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात
उपद्रव के बाद से शहर में जगह जगह पुलिस बल तैनात है। पुलिस के साथ आरएसी व एसटीएफ के जवान सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। कर्फ्यू में छूट के दौरान पुलिस तैनात रही।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *