Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर डीपो की झुंझुंनू से मंगलवार सुबह बाड़मेर लौट रही रोडवेज की स्लीपर बस निकटवर्ती कवास के पास जिप्सम हॉल्ट के निकट पलट गई। यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। इससे पहले यात्रियों को आसपास के लोगों ने बाहर निकला और नागाणा पुलिस को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर डिपो से अनुबंधित स्लीपर बस अल सुबह यहां लौट रही थी। झुंझुंनू से आ रही बस में काफी सवारियां थी। इस बीच यहां हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों ने मदद करते हुए यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकला। इस दौरान करीब 5-7 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया और उपचार किया। इस बीच दो को यहां पर भर्ती किया।
ओवरटेक के कारण हुई दुर्घटना
यात्रियों के अनुसार कवास के पास बस कुछ देर ठहरी और चलने के बाद ओवरटेक के वक्त पलटी खा गई। इस दौरान चालक का नियंत्रण नहीं रहा। बस में करीब 40 पैसेंजर थे, पलटने से बस में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई सवारियां तो स्लीपर के अंदर नींद में थी। अचानक बस के पलटने से यात्रियों में भय व्याप्त हो गया। हादसे में चालक केबिन के आगे का शीश टूटा गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
एक दिन पहले हुआ था गुजरात रोडवेज के साथ हादसा
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सोमवार सुबह गुजरात रोडवेज की बस यहां बाड़मेर के निकटवर्ती सड़क से उतर कर खाई में चली गई। इस दौरान बस सड़क से करीब 10 फीट नीचे चले जाने से कुछ यात्रियों को चोटें भी आई थी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *