बाड़मेर. गर्मी ने थारवासियों का दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है। सुबह से शुरू होने वाला गर्मी का सितम देर रात तक जारी रहता है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग दिन में बाहर निकल रहे है। तेज धूप से लू लगने की आशंका बढ़ती जा रही है।
बाड़मेर पिछले चार दिनों से 45-46 डिग्री के बीच तप रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान फिर 46.2 डिग्री पर पहुंच गया। दिन में कोलतार की सड़कें भट्टी की तरह भभक रही थी। लू का सितम पूरे जोर पर रहा। धूप कुछ ही मिनटों में झुलसा देने वाली महसूस हुई। अधिकांश लोग जो किसी काम से बाहर थे, मुहं और सिर कपड़े से ढक कर ही निकलते हुए दिखे।
रात में भी लू से नहीं राहत
बाड़मेर जिले में रात का तामपान भी 30 डिग्री के पास चल रहा है। देर रात तक लू का असर देखा जा रहा है। तेज धूप से तपी रेगिस्तान की रेत भी अब ठंडी होने में समय ले रही है। मध्य रात्रि के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिल पाती है, जो सुबह तक रहती है और धूप निकलते ही फिर वहीं बैचेन करनी वाली गर्मी का सितम शुरू हो जाता है।
यलो अलर्ट रहेगा जारी
पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों सहित बाड़मेर में भी 15 मई तक मौसम विभाग ने हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रह सकता है। वहीं रात में भी पारा 32 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान है।
हीटवेव से बचाव में यह रखें सावधानी
-दिन में बार-बार पानी पीते रहे
-बिना कुछ खाए घर से नहीं निकलें
-बच्चों को धूप में नहीं खेलने दें
-हीटवेव से बचाव के लिए मुहं को ढकें
-घरों की खिड़कियों से गर्म हवा को आने से रोकें
-लू की शिकायत पर चिकित्सक को दिखाएं
Source: Barmer News