जोधपुर। बनाड़ थानान्तर्गत भोपालगढ़ रोड पर जाजीवाल खींचियान गांव में मंगलवार मध्यरात्रि चोरों ने धावा बोल दिया। सात-आठ घरों में सेंध लगाकर लाखों के सोने व चांदी के आभूषण और तीन लाख रुपए चुरा लिए। मौके से मिले सुराग के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात गांव के सात-आठ मकानों में चोरी हुई। घरवाले मकान में खुले में सो रहे थे। जिसका फायदा उठाकर चोर मकान में घुसे और कमरों में रखे लोहे के बक्से चुराकर ले गए। गांव से कुछ दूर सुनसान जगह जाकर बक्से तोड़कर उनमें रखे सोने व चांदी के जेवर और तीन लाख रुपए चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोरों ने मकानों की अलमारियों में से आभूषण व अन्य कीमती सामान भी चुरा लिया।
घरवाले बुधवार सुबह उठे तो घर का सामान बिखरा पाया। कमरों में अलमारियां व पलंग में रखा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने मकान का हर कोना खंगाला और कीमती सामान चुरा ले गए। ग्रामीणों की मानें तो चोरों ने जाजीवाल खींचियान निवासी नेमीचंद पुत्र जोगाराम जांगू, राकेश पुत्र भंवरलाल प्रजापत व लादूराम पुत्र शिवपाल मेघवाल के मकानों से लाखों का सोना, चांदी व तीन लाख रुपए चुराए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने तेरह तोला सोना व ढाई किलो चांदी व तीन लाख रुपए चुराए। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा मौके पर पहुंचे और जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया है। बनाड़ थानान्तर्गत भोपालगढ़ रोड पर जाजीवाल खींचियान गांव में मंगलवार मध्यरात्रि चोरों ने धावा बोल दिया। सात-आठ घरों में सेंध लगाकर लाखों के सोने व चांदी के आभूषण और तीन लाख रुपए चुरा लिए। मौके से मिले सुराग के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।
Source: Jodhpur