बाड़मेर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र तक आवाजाही के लिए बाड़मेर रोडवेज बस स्टैंड से गुरुवार सुबह से बसों की रवानगी शुरू हो जाएगी। बाड़मेर से करीब 12 हजार परीक्षार्थी अन्यत्र केंद्रों पर परीक्षा देने जाएंगे। रोडवेज ने समस्त बसों को आम यात्री के लिए बंद करते हुए बाड़मेर आगार में संचालित सभी श्रेणी की बसों ( वातानुकूलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) को निशुल्क कर दिया है।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने 13 से 16 मई तक आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने को मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार समस्त बसों को आमजन के लिए बंद किया गया है।
सभी नियमित शैड्यूल रद्द
रोडवेज ने यात्रियों से आग्रह किया गया है कि समस्त शेड्युल 12 से 17 मई तक निरस्त रहेंगे तथा वाहनों का संचालन परीक्षार्थियों के यात्री भार अनुसार किया जाएगा। पूर्व आरक्षित की गई समस्त टिकटों का किराया पुनर्भरण (रिफंड) कर दिया जाएगा।
पहले दिन 37 बसें चलेगी
बाड़मेर बस स्टैंड से गुरुवार सुबह 6.45 बजे बसों की रवानगी शुरू हो जाएगी। दूरस्थ केंद्रों के अभ्यर्थियों की रवानगी पहले की जा रही है। कुल 37 बसों का संचालन पहले दिन होगा, रात 9 बजे आखिरी बस रवाना होगी।
रोडवेज की आम यात्रियों से छह दिन दूरी
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक चलेगी। इस दौरान रोडवेज एक दिन पहले और एक दिन बाद तक संचालित होगी। दूरस्थ केंद्रों के अभ्यर्थियों को पुन: उनके शहर तक लाना होगा। इसके चलते छह दिनों तक रोडवेज आम यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान की गई सभी एडवांस बुकिंग रद्द कर दी गई है और यात्रियों को अन्य साधनों से यात्रा करने का रोडवेज प्रबंधन ने आग्रह किया है।
Source: Barmer News