Jodhpur Foundation Day Special- देश में संभवत: जोधपुर ही एक मात्र ऐसा शहर है जहां छह विश्वविद्यालयों सहित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और एम्स जैसे विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान है। यहां ठेठ उत्तर-पूर्व के छात्रों से लेकर दक्षिण भारत के मलयालम व कन्नड़ बोलने वाले स्टूडेंट्स भी आते हैं।
शांत प्रदेश का शांत शहर व सांस्कृतिक राजधानी होने की वजह से अभिभावकों की प्राथमिकता अपने बच्चों को मेट्रो शहरों के बाद जोधपुर में पढ़ाने की रहती है। आइआइटी और एम्स में रिसर्च करने वाले कुछ छात्र जम्मू कश्मीर से भी हैं तो कुछ दक्षिणी छोर तमिलाडू के। आइआइटी में तो इक्का-दुक्का विदेशी छात्र भी है। कुछ समय पहले तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के गणित विभाग में भी कत्तर, ईरान व इराक से स्टूडेंट्स गणित में पीएचडी करने आते थे। वर्ष 2030 तक सभी विश्वविद्यालयों के मध्य एमओयू के अंतर्गत छात्र-छात्राएं एक दूसरे के संस्थान में जाकर अध्ययन कर सकेंगे।
खाने में मिल जाता है सब कुछ यहां
बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को यहां का खान-पान भी खूब भाता है। यहां खाने में देसी जायका से लेकर विदेशी व्यंजन तक मिलते हैं। उत्तर-पूर्व और समुद्र किनारे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भी उनके अनुसार खाद्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। दक्षिण भारतीय व्यंजन भी यहां बेहतर ढंग से बनाए जाते हैं। इससे बाहरी विद्यार्थियों को खाने की समस्या नहीं रहती।
कल्चर के हो जाते हैं कायल
प्राचीन संस्कृति व परपम्पराओं के अभी भी बरकरार रहने से विद्यार्थी यहां नई संस्कृति से रूबरू होते हैं। हिंदू महीने के अनुसार हर महीने कोई न कोई त्योहार, जयंती या पर्व होता है। इन्हें मनाने का अनूठा अंदाज हर किसी को आकर्षित कर लेता है। इससे यहां पढ़ाई के लिए आने-वाले छात्रों का शैक्षणिक उन्नयन होने के साथ मनोरंजन भी बेहतर होता है।
कनेक्टिविटी की दिक्कत भी नहीं
जोधपुर एयरपोर्ट का विस्तार कार्य प्रगति पर है, लेकिन पिछले विंटर सीजन से यहां कई नए शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से अब विद्यार्थियों का आना-जाना भी आसान हो गया है। ठेठ पूर्व के लिए कोलकाता फ्लाइट शुरू हुई है तो रेलवे गुवाहाटी एक्सप्रेस व पुरी एक्सप्रेस पहले से ही संचालित कर रह रहा है। दक्षिण भारत के लिए चैन्नई, बेंगलुरू और बेलगाम के लिए सीधी फ्लाइट है। कई ट्रेनें भी यहां संचालित होती है। दिल्ली और मुम्बई के लिए पहले से ही फ्लाइट्स है।
शहर के शैक्षणिक संस्थान
1 जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
2 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर
3 आइआइटी जोधपुर
4 एम्स जोधपुर
5 डॉ एसआरएस आयुर्वेद विश्वविद्यालय
6 सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय
7 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी)
8 कृषि विश्वविद्यालय
9 फुटवियर डिजाइन और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई)
10 डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज
11 पॉलिटेक्निक कॉलेज
12 एमबीएम विश्वविद्यालय
Source: Jodhpur