Constable Recruitment Exam – कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन करीब चार हजार अभ्यर्थी गैर हाजिर भी रहे। सुबह नौ से ग्यारह बजे तक चली पहली पारी में नकल या फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आने की जानकारी नहीं है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सम्पूर्ण राज्य में गुरुवार से शुरू हो गई। जोधपुर में गुरुवार से 16 मई तक परीक्षा होगी। तीन दिन सुबह 9 से 11 बजे और अपराह्न तीन से शाम पांच बजे परीक्षा ली जाएगी। अंतिम दिन एक पारी में ही परीक्षा होगी। पुलिस का कहना है कि हर पारी में 11840 अभ्थर्थी के शामिल होने की संभावना है।
परीक्षा के लिए जोधपुर में 23 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का बुधवार रात से जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया था। जो देर रात तक जारी रहा। पावटा सर्कल पर किसान भवन के आस-पास खुले में युवाओं ने रात गुजारी।
सुबह होते ही परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा से ठीक आधा घंटे पहले सभी परीक्षार्थियों को केन्द्र पहुंचना था। यानि साढ़े आठ बजे तक सभी को स्कूल में प्रवेश करना था।
ऐसे में कई परीक्षार्थी देरी से बूथ पहुंचे तो उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे अभ्यर्थी रोने व लग गए और हाथ जोड़कर अंदर जाने की विनती करने लगे, लेकिन नियमों का हवाला देकर देरी से आने लाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रह गए।
पहले दिन की पहली पारी में करीब चार हजार अभ्यर्थी अनुपिस्थत रहे। ऐहतियात के तौर पर केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। हर केन्द्र पर एक निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस जाब्त लगाया गया। वहीं, नकल गिरोहों पर भी गोपनीय रूप से नजर रखी जा रही है।
Source: Jodhpur