बाड़मेर. राज्य सरकार की किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत बाड़मेर जिले में सितंबर 2021 से अप्रेल 2022 तक करीब 1.34 लाख कृषि विद्युत बिलों में 33.10 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की जा चुकी हैं। जिले में लक्ष्य की 84 प्रतिशत राशि कृषि बिलों में जारी की गई हैं।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि योजना के तहत सामान्य श्रेणी के मीटर व फ्लेट रेट वाले किसान जिनके विद्युत बिल बकाया नहीं हैं उन्हे प्रति माह एक हजार रुपए एवं अधिकतम 12 हजार रुपए सालाना सब्सिडी विद्युत बिलों में देने का निर्णय किया गया था। उन्होने बताया कि जिले में करीब 51 हजार उपभोक्ता हैं जिनमें से करीब 43 हजार कृषि उपभोक्ताओं को अब तक इस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई कृषि उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको इस योजना का लाभ विद्युत बिल जमा नहीं करने के कारण नहीं मिल पा रहा है। उन्होने इस प्रकार के सभी कृषि उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिल जमा करने की अपील की जिससे कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का वह अधिकाधिक लाभ उठा सके।
कब कितनी मिली सब्सिडी:
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत सितंबर 2021 में 5544 किसानों को 95.38 लाख , अक्टूबर में 17389 किसानों को 2.94 करोड़, नवंबर में 13690 किसानों को 2.55 करोड़, दिसंबर में 17335 किसानों को 3.53 करोड़, जनवरी 2022 में 16272 किसानों को 3.80 करोड़, फरवरी में 20825 किसानों को 4.71 करोड़ एवं मार्च में 19068 किसानों को 4.55 करोड़ एवं अप्रेल 2022 में 24770 कृषि बिलों में 10.94 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की जा चुकी है। उन्होने बताया कि कृषि उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों की राशि को समय पर जमा कराकर राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।
Source: Barmer News