जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 19 मई से शुरू हो रही है। विवि ने परीक्षा केे प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। परीक्षा में संभाग भर से 1 लाख 17 हजार 566 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसमें 64990 छात्र और 52576 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही होगी यानी डेढ़ घण्टे का प्रश्र पत्र होगा। आधे पाठ्यक्रम आएगा। यूनिटवाइज प्रश्रपत्र हल करने की अनिवार्यता नहीं होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि विवि ने वर्ष 2022 की बीए, बीए (ऑनर्स), बीबीए, बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान, बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष के सभी नियमित/स्वयंपाठी/भूतपूर्व/श्रेणी/प्रतिशत सुधार के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जून में शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बाद में जारी होंगे। नकल को रोकने के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया गया है जो हमेशा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
कहां-कितने परीक्षार्थी
शहर ——- छात्र —-छात्राएं
जोधपुर—-16640—-14287
जोधपुर ग्रामीण–8094 —-7584
पाली ——8571 —-8660
जालोर —-15165 —-11139
बाड़मेर—- 13783 —-9104
जैसलमेर —-2737 —- 1802
परीक्षाएं कब शुरू होगी
– 19 मई से बीए प्रथम, बीए अन्तिम वर्ष, बीए ऑनर्स अन्तिम वर्ष
– 20 मई से बीए द्वितीय वर्ष, बीए ऑनर्स पूर्वाद्ध, बीएससी प्रथम वर्ष
– 23 मई से बीएससी द्वितीय वर्ष, बीएससी गृहविज्ञान, बीसीए प्रथम व अन्तिम वर्ष
– 24 मई से बीसीए द्वितीय वर्ष
– 31 मई बीएससी अंतिम वर्ष
– 13 जून से बीबीए अन्तिम वर्ष, बीकॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष
– 14 जून से बीबीए द्वितीय वर्ष व बीकॉम ऑनर्स पूर्वाद्ध
– 15 जून से बीबीए प्रथम वर्ष
कहां-कितने परीक्षा केंद्र
– 121 कुल परीक्षा केंद्र
– 15 जोधपुर शहर
– 22 जोधपुर ग्रामीण
– 17 पाली
– 32 जालोर
– 27 बाड़मेर
– 6 जैसलमेर
प्रवेश पत्र नहीं मिला तो यह करें
प्रो. गेनवा ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाया है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द्र पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल द्वारा सूचना भेज सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन में विषय नहीं भरे हैं तो प्रवेश पत्र मे भी नही दर्शाए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन नम्बर, नाम, पिता नाम विषय सहित संग्रहण केन्द्र से परीक्षा शाखा में मेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
Source: Jodhpur