बाड़मेर. यहां नगर परिषद सभापति चुनाव में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस की ओर से नवनिर्चाचित पार्षदों की बाड़ाबंदी की गई है। नए चेहरे ज्यादा जीत कर आए हैं, ऐसे में बाड़ाबंदी करने की जानकारी सामने आई है। पार्टी ने कुछ पार्षदों के अलावा सभी को बाड़मेर से बाहर भेज दिया गया है।
अब सभी पार्षद 26 नवम्बर को सभापति चुनाव के दिन ही नजर आएंगे। सभापति पद के प्रत्याशी सहित सभी अज्ञात स्थान पर हैं। दूसरी तरफ भाजपा ने भी सभापति के लिए प्रत्याशी खड़ा किया है।
लेकिन सभी पार्षद शहर में ही नजर आ रहे हैं। जबकि मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी गई थी। इस कारण अधिकांश पार्षदों ने जीत के बाद शपथ भी दूसरे दिन ली थी।
बाड़मेर में कांग्रेस के पास बहुमत है। इसके बावजूद क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है। भाजपा की ओर से सभापति प्रत्याशी खड़ा करने पर कांग्रेस ने संभावित टूट के खतरे को देखते हुए बाड़ाबंदी की है।
बाड़मेर नगर परिषद में चुने गए पार्षदों में अधिकांश नए हैं। इसलिए पार्टी नए चेहरों पर अभी पूरी तरह ऐतबार नहीं कर पा रही है। हालांकि बहुमत पूरा है और पदाधिकारी भी आश्वस्त हैं, फिर भी आशंकाओं के चलते नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बाड़ाबंदी में रखा गया है।
कांग्रेस ने 33 वार्ड में जीत दर्ज की है। इनमें से 24 चेहरे बिल्कुल नए हैं। बहुमत का दारोमदार नए 24 चेहरों पर निर्भर है। इसके कारण पार्टी सभापति चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
बाड़ाबंदी में खेल रहे क्रिकेट
संभवत: जैसलमेर में किसी जगह बाड़ेबांदी की जानकारी सामने आई है। यहां पर सभापति प्रत्याशी सहित अन्य समय बिताने के लिए क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट के फोटो वायरल हुए हैं।
अभी तीन दिन करना होगा इंतजार
नगर परिषद सभापति का चुनाव 26 नवम्बर को होगा। दोनों दलों की ओर से प्रत्याशी खड़े करने से मतदान होगा। इसके कारण तीन दिन तक अभी सभापति को लेकर इंतजार करना होगा। वहीं उपसभापति का चुनाव 27 नवम्बर को होगा।
आज होगी नाम वापसी
सभापति चुनाव में शनिवार को नाम वापसी का दिन रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच में बाड़मेर नगर परिषद में सभापति के दोनों दलों के नामांकन सही पाए गए।
नगर परिषद: ये हैं दलों की स्थिति
कांग्रेस: 33
भाजपा: 18
निर्दलीय: 04
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News