Posted on

बाड़मेर. शहर के मुख्य चौराहों से गलियों तक जहां देखों वहां जलापूर्ति लाइनों में लीकेज नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अनदेखी बरत रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि लीकेज एक दो दिन से नहीं बल्कि कहीं पांच माह से तो कुछ जगह एक वर्ष से है। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।

शहर के चौहटन सर्कल पर लगभग 4 माह से पाइप लाइन में लीकेज है। यहां मुख्य चौराहे पर पानी के लगातार बहने से सड़क टूट गई है। राहगीरों को परेशानी हो रही है। लेकिन विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

चामुंडा सर्कल: 5 माह से बह रहा पानी

मुख्य सर्कल पर लगभग 5 माह से और चौराहे से आगे कृषि मंडी रोड पर तो लगभग एक वर्ष से लीकेज है। इसके बाद भी दुरस्त नहीं करवाया जा रहा। यहां तो सड़क से वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है।

सिणधरी चौराहा: 3 महीनों से समस्या

मुख्य चौराहे पर लगभग 3 माह से लीकेज की समस्या है। लीकेज के पानी से सड़क टूट गई है। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण हादसे का अंदेशा लगा रहता है। लोगों ने शिकायत भी की, फिर भी हालत नहीं बदले।

जैसलमेर रोड: 5 महीनों में टूट गई सड़क

कलक्ट्रेट से इंदिरा सर्कल की ओर से जाने वाली रोड पर लगभग 5 माह से लीकेज है। पानी के कारण सड़क भी टूट गई है। इसके बावजूद क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को सही नहीं करवाया जा रहा है। रात में हादसा होने की आशंका लगी रहती है।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *