जोधपुर।
जोधपुर मंडल पर टिकट चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक ही दिन में 1100 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ कर उनसे पौने छह लाख का रुपए राजस्व अर्जित किया है। इधर रेलवे मजिस्ट्रेट ने ऐसे ही यात्रियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए औचक जांच अभियान शुरू किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर चलाए जा रहे टिकट जांच अभियान के तहत 24 घंटे में ग्यारह सौ यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में बिना व अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़कर उनसे 313070 रुपए किराया व 268000 रुपए जुर्माना, निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर 8 यात्रियों से 4500 रुपए, धूम्रपान व निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर यात्रियों से 750 रुपए व ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 16 यात्रियों से 1900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है ।
—
रेलवे मजिस्ट्रेट एक्शन मोड में
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) श्यामसुंदर विश्नोई बिना टिकट यात्रा के विरुद्ध एक्शन मोड में नजर आए। विश्नोई ने जोधपुर- आबू रोड -जोधपुर के मध्य चार ट्रेनों में औचक जांच करवाते हुए 190 बिना टिकट यात्रियों पर 80365 रुपए का जुर्माना लगाया।
——-
जोधपुर-साबरमती के बीच दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन 29 मई तक प्रभावित
जोधपुर।
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद पालनपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण जोधपुर से साबरमती के बीच संचालित दो ट्रेनें प्रभावित होगी। इन ट्रेनों के रद्दीकरण की अवधि 29 मई तक बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या 14819-20 जोधपुर -साबरमती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें 23 से 29 मई तक और गाड़ी संख्या 14822 साबरमती – जोधपुर एक्सप्रेस 24 से 31 मई तक आवागमन में पूर्णतः रद्द रहेगी ।
Source: Jodhpur