Posted on

जोधपुर।
रेलवे प्रशासन ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से जारी सभी सुविधाओं के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा विकसित की है। इसमें यात्री, यात्रा के लिए टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट व मासिक पास के नवीनीकरण के लिए एटीवीएम पर पेटीएम व क्रियाशील फ्रीचार्ज यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से डिजीटल भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए एटीवीएम में क्रियाशील यूपीआई क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री डिजीटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा यात्री एटीएम, स्मार्ट कार्ड, रिचार्ज करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।


ऑनलाइन भुगतान से यात्रियों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिला

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अनारक्षित टिकटों, प्लेटफाॅर्म टिकटों व मासिक सीजन टिकट के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा से जहां एक और यात्रियों को स्टेशनों पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिला है, वहीं दूसरी ओर भुगतान की सुविधा आसान व सुरक्षित हुई है। रेल उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक ऑनलाइन डिजीटल भुगतान का प्रयोग कर सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।

————————————————-
रेलवे मेडिकल डायरी का विमोचन
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रेलवे कर्मचारियों, सेवानिवृत्त रेलकर्मियों व रेलकर्मियों के परिवार के लिए निशुल्क ओपीडी मेडिकल डायरी तैयार की गयी है।यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव भरत जोशी ने बताया कि डायरी का विमोचन मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय, अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता व मनोज जैन, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन व यूपीआरएमएस के जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा ने किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *