Posted on

Free roadways bus: जोधपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से जून में आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में परीक्षा केन्द्र आने व वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। परीक्षा के एक दिन पहले व एक दिन बाद तक नि:शुल्क बसें चलेंगी।

जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापस आने के लिए सीधी बस नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध संसाधनों के साथ सुचारू संचालन का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2021-22 की पालना में प्रदेश में प्रतियोगी भर्ती परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से जून में आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में परीक्षा केन्द्र आने व वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। परीक्षा के एक दिन पहले व एक दिन बाद तक नि:शुल्क बसें चलेंगी। जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापस आने के लिए सीधी बस नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे।

परीक्षा तिथियां
– संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022- 5 जून।
– राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2022- 4 जून।
– एसएससी की ओर से कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल परीक्षा 24 मई से 10 जून तक।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *