Posted on

Postal department: जोधपुर. अक्सर कई लोगों के लिए अपने सामान को पार्सल के रूप में पैक करना चुनौती भरा रहता है। वे ऐसे ही कपड़े व कागज में सामान को लपेटकर डाकघर में दे देते हैं। इससे डिलिवरी के समय भी दिक्कत आती है। इस समस्या के समाधान के लिए डाक विभाग ने अब स्वयं ही ग्राहकों का पार्सल पैक करने का निर्णय किया है।

जोधपुर में सबसे पहले इस सुविधा का उद्घाटन रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार को किया गया। धीरे-धीरे शहर के अन्य डाकघर में भी यह सुविधा शुरू होगी। पार्सल पैकिंग का सामान्य शुल्क भी मात्र 10 रुपए रखा गया है। जोधपुर प्रधान डाकघर में पार्सल पैकिंग यूनिट का उद्घाटन राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने किया। इसके तहत डाकघर में पार्सल पैकिंग से संबंधित साइज के गत्ते के कवर, चिपकाने के लिए टेप, कैंची और सामान की सुरक्षा के लिए बबल रेप, हवा भरे पॉलिथिन बैग तथा हैंडलिंग से संबंधित स्टीकर उपलब्ध कराए जाएंगे।

अब कपड़े से सीले पार्सल की बुकिंग नहीं
सचिन किशोर ने बताया कि डाक विभाग ने कपड़े से सीले हुए पार्सल बुक नहीं करने का निर्णय लिया है। विकल्प के रूप में डाक विभाग ग्राहकों को गत्ते के पार्सल लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाएगा। अगर पार्सल की पैकिंग कागज या प्लास्टिक से करनी है तो केवल दस रुपए लगेंगे। गत्ते में करने पर उसके साइज के अनुसार अलग शुल्क लिया जाएगा। कार्यक्रम में डाकघर के प्रवर अधीक्षक हनीफ खान, सहायक निदेशक तरूण शर्मा, सहायक अधीक्षक अनिल कौशिक, निरीक्षक मुकेश सोनी शामिल हुए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *