जोधपुर।
रेलवे स्टेशन पर बेची जा रही प्याज की कचोरी की गुणवत्ता पर संदेह पाए जाने पर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे श्यामसुंदर विश्नोई ने सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रही खानपान स्टालों का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मुख्य द्वार के पास आईआरसीटीसी की ओर से संचालित गोयल एंड गोयल फूड प्लाजा पर बेची जा रही प्याज की कचोरी की गुणवत्ता पर संदेह पाए जाने पर सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजी।
—
प्लास्टिक के कैरी बैग प्रयोग पर जताई नाराजगी
विश्नोई ने रेलवे स्टेशन परिसर में प्लास्टिक के कैरी बैग उपयोग में लाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने खानपान की स्टालों पर कैरी बैग उपयोग पर आश्चर्य जताया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित अरविंद कुमार की स्टाल से बड़ी संख्या में पॉलिथीन की कैरी बैग सीज की और उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ रेलवे वाणिज्य विभाग, मजिस्ट्रेट्स स्क्वायड के सीटीआई व जीआरपी- आरपीएफ के जवान साथ थे।
———–
ज्ञानोदय स्कूल में पौधरोपण
जोधपुर।
जोधपुर।उत्तर-पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से संचालित ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगठन सचिव उषा बासना ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने स्कूल में पौधरोपण किया। स्कूल में पर्यावरण संरक्षण और विश्व पर्यावरण दिवस से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
Source: Jodhpur