बाड़मेर. पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले मंगलवार को कनिष्ठ अभियंताओं ने वेतन व एसीपी विसंगति को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
इस दौरान ज्ञापन में बताया कि ऊर्जा विभाग की 185 कॉडिनेशन कमेटी की बिजली निगमों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं की वेतन और एसीपी विसंगति निवारण करने की सिफारिश राज्य सरकार एवं वित्त स्तर पर अटकी हुई है। इस साल मार्च में ऊर्जा सचिव के साथ वार्ता भी हुई थी, लेकिन सिफारिशों को आज तक लागू नहीं किया गया। अब कनिष्ठ अभियंता त्रस्त हो चुके हैं और रोष बढ़ता जा रहा है। जबकि यह समस्या सभी सक्षम स्तर पर बार-बार बताई जा चुकी है। इस दौरान दीपक सोनी महासचिव, बाबूसिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश मीना, सुरेश पटेल सहित पदाधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।
काली पट्टी बांधकर विरोध
संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप डाडवानी ने प्रदेश के पाचों बिजली कंपनियों के कनिष्ठ अभियंता मंागों को लेकर गत 26 मई से काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे है। और संवैधानिक प्रक्रिया से प्रशासन से गुहार लगा रहे है। लेकिन ऊर्जा विभाग और राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए अब समस्त कनिष्ठ अभियंता पावर इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के बैनर तले 13 जून से सामूहिक अवकाश लेकर टूल डाउन प्रस्तावित करते हुए जयपुर में महापड़ाव डालेंगे।
लम्बे समय से मांग
अभियंताओं की मांग काफी लंबे समय से चल रही है। संगठन का आरोप है कि सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। इसके कारण अब अभियंता आंदोलन की राह पर जा रहे हैं। जबकि कमेटी ने अपनी सिफारिशें काफी पहले ही सरकार को सौंप दी थी। अब काफी समय से वेतन में नुकसान झेल रहे कनिष्ठ अभियंता अब महापड़ाव डालेंगे।
Source: Barmer News